Friday, May 12, 2017

उच्‍च रक्‍तचाप High Blood Pressure या हाइपरटेंशन Hypertension खत्म

उच्‍च रक्‍तचाप (High Blood Pressure) या हाइपरटेंशन (Hypertension) खत्म

प्राकृतिक चमत्कार है ये नुस्खा उच्च रक्तचाप को जीवन भर के लिए खत्म करने में
उच्‍च रक्‍तचाप(High Blood Pressure) या हाइपरटेंशन (Hypertension) एक महामारी है जो वर्तमान समय में दुनिया भर में फैलती जा रही है चाहे वो भारत हो जा दुनिया का दूसरा कोना । दौड़ती – भागती जिन्‍दगी, फास्‍ट फूड, सोडा और तनाव धीरे – धीरे भारत में पांव पसार रही है, इसलिए हर तीसरे भारतीय को उच्‍च रक्‍तचाप की शिकायत है। इससे दिल की बीमारी(Heart Diseases), स्‍ट्रोक(Stroke) और यहां तक कि गुर्दे की बीमारी होने का भी खतरा रहता है।
बाजार में उच्‍च रक्‍तचाप (High BP) के लिए कई दवाईयां उपलब्‍ध हैं, जो हाई ब्‍लड़ – प्रेशर को कंट्रोल कर लेती है (Treat BP) लेकिन ज्‍यादा दवाई खाना भी सेहत के घातक है, एक समय के बाद दवाईयों का असर धीमा पड़ने लगता है।
उच्‍च रक्‍तचाप के लिए मेडीकल पर बहुत ज्‍यादा भरोसा करना सही तो है, इससे आप ठीक भी हो जाएंगे, लेकिन अधिक समय तक यह उपचार लाभकारी नहीं होता है। जब तक आप दवा खाते रहेगें, तब तक आराम रहेगा।
तो इस बिमारी को ठीक करना बाजारू दवाईयों के बस की बात नहीं | अगर आप यां आपके किसी नजदीकी को यह उम्रभर साथ देने वाली बिमारी है तो आयुर्वेद से अच्छा उपचार कोई नहीं है |
आज हम आपको बताएंगे कैसे आप high BP को काबू में कर सकते हो | आज जिस नुस्खे की बात हम कर रहे है वे Hypertension को जड से खत्म करने की क्षमता रखता है और साथ ही साथ यह नुस्खा धमनियों की भी सफाई करेगा | तो देर किस बात की आएये जानते है इस वरदान सम्मान नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-
4 cm अदरक
4 नींबू (छिलके के साथ)
4 लहसुन की कलियाँ
2 ltr शुद्द पानी

विधि :-
पहले नींबू को टुकड़ों में काट लें |
अब अदरक और लहसुन का छिलका उतार लें और इन को कटे हुये नींबू के साथ ब्लेंडर में डाल कर अच्छी तरेह ब्लेंड करें |
अब इस मिश्रण को बर्तन में डाल कर आग पर रखें और थोडा-थोडा पानी डालते रहें |
जब यह मिश्रण अच्छी तरहे उबल जाए तो इसे ठंडा होने दें और फिर पूण लें और कांच की बोतल में डाल कर फ्रिज में स्टोर करें |
रोजन दिन में दो बार खाने से करीब 2 घंटे पहले इस मिश्रण का सेवन करें | कुछ ही समय में आप अपना BP टेस्ट करवा कर देख सकते है यकीन मानिए खुश करने वाले नतीजे मिलेंगे |

No comments:

Post a Comment