Friday, May 12, 2017

चेहरा धोते समय ये गलतियां न करें

चेहरा धोते समय ये गलतियां  न करें

चेहरा धोते समय ये गलतियां  न करें, नहीं तो चेहरा हो जाएगा खराब
ये तो आप सब जानते है कि चेहरे की त्वचा को स्वस्थ,साफ़ और कोमल बनाये रखने के लिए फेसवॉश बहुत जरूरी होता है | लेकिन इसका सही तरीका भी मालूम होना चहिये, यदि फेसवॉश का सही तरीका नही अपनाएंगे तो इससे चेहरे की त्वचा को नुकसान हो सकता है |
फेसवॉश से सम्बंधित कुछ गलतिया और इनसे बचने के उपाये और चेहरे को खिला-खिला, खूबसूरत और जवान बनाने के उपाये |

1. त्वचा के हिसाब से फेसवॉश का प्रयोग करने से यह आपके चेहरे की कुदरती नमी को बनाये रखता है |
ऑयली स्किन के लिए नीम, अलोएवेरा, और मिन्ट फेसवॉश का प्रयोग करना फायदेमंद होता है |
ड्राई स्किन के लिए केशर, मिल्क और हनी फेसवॉश और डेड स्किन के लिए स्क्रब वाला फेसवॉश प्रयोग करना चहिये|

2. फेसवॉश के लिए सही तापमान वाले पानी का इस्तेमाल करना चहिये क्योंकि ज्यादा गरम पानी के इस्तेमाल से चेहरे की स्किन को नुकसान पहुँचता है |फेसवॉश करने के लिए गुनगुना या ताज़ा पानी का ही इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है |

3. फेसवॉश करते समय चेहरे को ज्यादा देर तक रगड़ना चेहरे के लिए बहुत ही नुकसानदायक होता है | क्योंकि ऐसा करने से त्वचा की मुलायम परत उतर जाती है और ड्राई स्किन रह जाती है | त्वचा की ऊपर की परत उतारने से त्वचा को नुकसान पहुँचता है और इससे चेहरे पर मुहांसे और झाइयाँ भी हो जाती है |

4. चेहरे की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है जिससे इस पर ज्यादा प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से यह बेजान हो जाती है| इसलिए फेसवॉश करने के लिए प्राक्रतिक नुस्खो का ही इस्तेमाल करे |
5. चेहरे के मेकअप को भी हटाना जरूरी होता है क्योंकि इसके न हटाने त्वचा साँस नही ले पाती है और इससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है|

No comments:

Post a Comment