Friday, May 12, 2017

चायपत्ती को कैसे प्रयोग में ला सकते है

चायपत्ती को कैसे प्रयोग में ला सकते है

चाय बनाने के बाद क्या आप भी चायपत्ती फैंक देते है तो जरा रुकिए देखिये कुछ अनोखा
चाय बनाने के बाद क्या आप भी चायपत्ती फैंक देते है तो जरा रुकिए |चाय चाहे गरीब हो या आमिर हर किसी की सुबह की शुरआत चाय की चुसिक्यो से ही होती है न जाने क्या इस चाय में |कुछ लोग तो चाय के बिना रह ही नहीं पाते वे चाय को एक नशे की तरह पीते है |अगर उन्हें सही समय पर चाय न मिले तो उन्हें सिरदर्द जैसी समस्याएं होने लगती है | क्या आपने चाय पीते समय कभी सोचा है की हम चायपत्ती का इस्तेमाल भी कर सकते है
आप चायपत्ती को या तो डस्टबिन में डाल देते होंगे मगर क्या आपको पता है की चायपत्ती एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट व बालो के लिए काफी फायदेमंद है |और ये हमारे लिए कितने काम की चीज है |चाय की पत्ती सिर्फ बालो व सौन्दर्य को निखारने के लिए ही नहीं बल्कि इसका घेरलू कामो में भी बहुत ही प्रयोग किया जा सकता है |क्योकि चायपत्ती में एंटी एजिंग ,एंटी ऑक्सीडेंट व एंटी इंफ्लेमेंटरी गुण पाए जाते है |इस वीडियो में आप चायपत्ती के ऐसे प्रयोग देखकर आप हैरान रह जायेगे और दोबरा कभी भी चायपत्ती को नहीं फेंकेगे |तो आइये जानते है हम चायपत्ती को कैसे प्रयोग में ला सकते है

# पैरो से बदबू को दूर करता ही चायपत्ती -कई बार हमारे पैरो में से इतनी बदबू आती है की हमें बहुत ही शर्मिंदगी उठानी पड़ती है |इसके लिए आप चायपत्ती को धोकर पानी में उबाल ले और इस पानी को एक टब में डाल ले और इस पानी में अपने पैर डुबो ले |ऐसा करने से आपके पैरो की बदबू दूर हो जाएगी |

# चाय की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट की मात्रा जयादा होती है |चायपत्ती से अगर हमें चोट लग गए हो या फिर घाव हो रहा हो तो इसे इस्तेमाल करने पर चोट या घाव जल्दी भर जाते है |आप बच्ची हुई चायपत्ती को पानी में उबालकर इस पानी से घाव या चोट को धो ले या फिर चायपत्ती को घाव पर लगा दे इससे आपको इन्फेक्शन भी नहीं होगी और आपकी चोट भी जल्दी ठीक हो जाएगी |

# अगर आपकी आँखों के निचे काले घेरे है तो आप टी बैग्स को ठन्डे करके व धोकर आँखों के नीचे डार्क सर्किल पर रख लो आपके डार्क सर्किल खत्म हो जायेंगे |क्योकि चायपत्ती में मौजूद कैफीन आँखों के काले घेरे खत्म करने में मदद करती है |

# चाय पत्ती से आप सनबर्न भी ठीक कर सकते है कई लोगो को बहुत ही जयादा सनबर्न की शिकायत रहती है ऐसे में आप टी बैग्स को ठन्डे पानी में भिगो दे और इसे सनबर्न वाली जगह पर मले आपको सनबर्न से काफी आराम मिलेगा |

# बालो में चमक लाने व कंडीशनर करने के बड़े काम आती है चाय की पत्ती|आप जब चाय बना लेते है तो आप चायपत्ती को अच्छे से धो ले और इसे फिर से पानी में डाल कर उबाले |और फिर बालो में शैम्पू करने के बाद इस पानी से सिर को धो ले आपके बालो में चमक आ जाएगी ऐसा अगर आप हर रपज करते है आपके बालो में नेचुरल चमक आ जाएगी |

# कई बार हमें कोई भी मच्छर या फिर कोई कीट पतंगा काट जाता है और जगह बहुत ही खुजली होती है ऐसे में चाय पत्ती के पानी से उस जगह को धो ले आपको खारिश कम होगी |या फिर टी बैग्स को ठंडा करके उस जगह रख ले आपको काफी आराम मिलेगा |

# चायपत्ती के इस्तेमाल से आप लकड़ी से बने सामान को चमकाने के काम आता है |आप चायपत्ती को पानी में उबाले और इस पानी से लकड़ी के फर्नीचर को पोंछे आपका फर्नीचर चमकाने लग जायेगा |

# आप बची हुए चायपत्ती को धोकर सूखा ले और इस चायपत्ती का इस्तेमाल काबुली चने को बनाने में किया जा सकता है |आप इस चायपत्ती को एक कपडे में बांधकर काबुली चने को उबलते समय डाल दे इससे चनो की रंगत बहुत ही सूंदर बनती है |

# बची हुए चायपत्ती में थोड़ा सा वीम पाउडर डाल कर क्राकरी साफ करे और उसमे चमक आ जाती है |

# मखियो को हटाने में भी चायपत्ती काफी मदद करती है ऐसे में आप बची हुए चायपत्ती को अच्छे से धोकर मखियो वाली जगह पर रगड़े इससे वह मखिया नहीं आएगी |

# बची हुए चायपत्ती को धोकर गमलो में डाल दे इससे पोधो को खाद मिलेगी और पौधे जल्दी बड़े व स्वस्थ होंगे |

No comments:

Post a Comment